Advertisment

टीबी मुक्त भारत का सपना मिल कर साकार करेंगे : ब्रजेश पाठक

टीबी मुक्त भारत का सपना मिल कर साकार करेंगे : ब्रजेश पाठक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

लखनऊ, 21 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि टीबी मुक्त भारत का सपना हम सभी को मिलकर साकार करना है। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2030 तक विश्व को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है।

ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाएंगे। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से टीबी रोगियों को गोद लेने का आह्वान किया, जिससे उनकी देखभाल और समर्थन में मदद मिले। यह घोषणा एसजीपीजीआई के सीवी रमन सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई, जहां चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने और पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि हम सभी को टीबी रोगियों को गोद लेना है। हर सप्ताह उनसे हाल-चाल लेना है। दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय परामर्श के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। जिला स्तर पर भी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य टीबी रोगियों को गोद लें।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि पोषण पोटली सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने व्यक्तिगत खर्चे पर टीबी रोगियों को उपलब्ध कराई है। अगर हम सब टीबी रोगियों की देखभाल पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करेंगे।

उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सभी अफसरों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज 131 क्षय रोगियों को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने गोद लिया। हम सभी को सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए टीबी रोगियों को गोद लेना है। टीबी रोगियों को हर माह आर्थिक मदद के साथ ही पोषण पोटली का भी वितरण किया जा रहा है।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment