नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। खराब खान-पान और मनासिक तनाव के चलते लोगों में समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं। हालांकि, अगर जीवनशैली में कुछ बदलाव किया जाए, तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
हाल में हुए एक शोध में पता चला है कि स्वस्थ आहार जीवनशैली के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ समग्र स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी जरूरी है। चलिए जानते हैं कि बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।
शरीर में विटामिन की कमी न होने दें। शरीर में विटामिन बी की कमी के चलते बाल सफेद होने लगते हैं। विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए दूध-दही के अलावा मछली, अंडे का सेवन कर सकते हैं।
शरीर में आयरन और जिंक की कमी की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं। इसलिए, खाने में हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें। जैसे की पालक, साग आदि।
इसके अलावा बालों को समय-समय पर मालिश करे। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। बालों की मालिश के लिए नारियल का तेल, आंवला का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा ताजे फल, सब्जियों का सेवन नियमित तौर पर करते रहें। इससे विटामिन सी मिलता है, जो बालों को सफेद होने से बचाता है।
तनाव कम लें, क्योंकि तनाव की वजह से बाल सफेद होने लगते हैं। तनाव को दूर करने के लिए आप नियमित तौर पर व्यायाम करें। इसके अलावा योग ध्यान भी कर सकते हैं।
सिगरेट-शराब का सेवन न करे। बालों काे समय-समय पर शैम्पू से धोएं। बालों को तेज धूप से बचाएं।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि इन उपायों के माध्यम से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। लेकिन, बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रक्रिया है। इसे पूर्ण रूप से रोक पाना संभव नहीं है।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.