Advertisment

कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा भव्य आयोजन, विदेशी राजदूतों का भी होगा सम्मेलन

कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा भव्य आयोजन, विदेशी राजदूतों का भी होगा सम्मेलन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कुल्लू, 18 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल के कुल्लू में 13 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विदेशी राजदूतों का सम्मेलन भी होगा। इसमें 15 से अधिक देशों के सांस्कृतिक दल भी शिरकत करेंगे।

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने बताया कि इस बार कुल्लू में दशहरा पर्व 12 की बजाय 13 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस उत्सव के निमंत्रण सभी देवी-देवताओं को भेजे जा चुके हैं। मैंने इस उत्सव के लिए इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन के डायरेक्टर के साथ एक बैठक पहले ही कर ली है। पिछले साल की तरह इस बार भी विदेशी डेलिगेशन के यहां आने की उम्मीद है। इस उत्सव के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं। पहले की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

सुंदर ठाकुर ने कहा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माना है कि कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा के दौरान विदेशी राजदूतों के सम्मेलन होने की उम्मीद है, ताकि यहां के विकास को बढ़ावा मिल सके। सीएम अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के सभी कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं और प्रदेश सरकार के द्वारा दशहरा उत्सव को बीते साल से भी ज्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस साल अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान, जो सांस्कृतिक दल शानदार प्रस्तुति देगा, उसे विदेश में भी परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

सुंदर ठाकुर ने कहा, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में प्लॉट आवंटन सहित अन्य विषयों को लेकर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की जाएगी और सांस्कृतिक दलों के आवेदन भी लिए जाएंगे।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment