नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पवन खेड़ा ने मामले में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, पिछले 10-12 दिनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री, विधायक राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने से लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के एक नेता कहते हैं कि उनकी जीभ काट दो, 11 लाख रुपए देंगे। आपको उनकी जीभ से क्या दुश्मनी। मुझे मालूम है कि आपको दुश्मनी इस वजह से है क्योंकि उस जीभ से न्याय की बात निकलती है। पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के लिए। ये बात भाजपा को नागवार गुजरती है, भाजपा इस चुनाव में ये समझ गई है नफरत का बाजार कितना भी बड़ा क्यों ना हो, मोहब्बत की एक दुकान काफी होती है, उस दुकान को बंद करने के लिए। ये राहुल गांधी ने करके दिखाया है। इसलिए उनसे दुश्मनी है। कौन बोल रहा है ये सब, आप देख रहे हैं। बुलवा कौन रहा है, चुप कौन है। क्यों बुलवाया जा रहा है। ये सवाल पूरे देश के मन में है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एकदम चुप है और क्यों बुलवा रहे हैं ताकि ऐसा माहौल बने, जहां हिंसा की कोई एक वारदात को लोग अंजाम दे सकें। ये साजिश हो रही है। इस साजिश में कौन-कौन शामिल हैं, क्या वो भी शामिल हैं, जो बुलवा रहे हैं और जो चुप हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ये जवाब पूरा देश मांग रहा है। अब चुप्पी से काम नहीं चलेगा। पूरा विश्व देख रहा है कि इस देश के नेता प्रतिपक्ष को सत्तारूढ़ पार्टी जान से मारने की धमकी दे रही है और प्रधानमंत्री चुप हैं, किस मुंह से विदेशों में जाकर अपने देश की लोकतंत्र की डींग हांकते हैं। किस मुंह से आप कहते हैं कि विश्व गुरु हैं। अपने देश में नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी आपकी अपनी पार्टी के नेता दे रहे हैं। क्या आप धमकी देने के लिए कह रहे हैं या फिर आप ये माहौल बना रहे हैं। आप जवाब दीजिए, देर मत कीजिए। क्योंकि कोई भी देशवासी ये बर्दाश्त नहीं करेगा कि आप राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा का एक ऐसा वातावरण बनाएं, जिससे कोई सिरफिरा गलती कर बैठे। ये हम बदार्शत नहीं करेंगे।
पवन खेड़ा ने आखिर में भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, हिंसा हमेशा कायरता की निशानी मानी जाती है और अहिंसा वीरता का आभूषण माना जाता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा अहिंसा की बात करती है और भाजपा-आरएसएस के मुंह से आप हिंसक शब्द सुनेंगे। उनकी गतिविधियां हिंसक होती हैं, क्योंकि वो कायर हैं। हमें आपकी गीदड़भभकी से कोई डर नहीं लगता है। लेकिन, देश और विश्व के सामने आपकी असलियत जरूर सामने आनी चाहिए। आप किस तरह की हिंसक राजनीति करते हैं, ये राजनीति इस देश में नहीं चलेगी।
वहीं, पवन खेड़ा ने वीडियो के साथ एक्स पोस्ट में लिखा, पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने से लेकर उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा समझ गई है कि नफरत का बाजार कितना भी बड़ा क्यों न हो, मोहब्बत की एक दुकान उसे खत्म करने के लिए काफी होती है।
उन्होंने आगे लिखा, ये नफरती बयान कौन दे रहा है, सब जानते हैं... लेकिन सवाल है - कौन बुलवा रहा है? चुप कौन है? क्यों बुलवा रहा है? क्यों चुप है? उन्होंने यह भी लिखा, इस पूरे मामले में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बिल्कुल चुप है। क्या ये चुप्पी इसलिए है ताकि एक ऐसा माहौल बने, जहां हिंसा की वारदात को अंजाम दिया जा सके? आज पूरा देश देख रहा है कि नेता विपक्ष को सत्ताधारी पार्टी जान से मारने की धमकी दे रही है और प्रधानमंत्री चुप हैं। ये देश जवाब मांग रहा है।
--आईएएनएस
एसके/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.