Advertisment

स्वाति मालीवाल को आतिशी पर नहीं करनी चाहिए थी किसी तरह की टिप्पणी : मनोझ झा

स्वाति मालीवाल को आतिशी पर नहीं करनी चाहिए थी किसी तरह की टिप्पणी : मनोझ झा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रुप में आतिशी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनके नाम की घोषणा पर आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। हालांकि, स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने आतिशी का बचाव किया है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, स्वाति मालीवाल इस तरह की टिप्पणी कर इधर की ईंट और उधर का रोड़ा लगाकर एक कुनबा जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ने एक फैसला लिया, स्वाति उनके साथ रही हैं। मगर ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि एक बार में वो सब कुछ भूल करके ऐसे आरोप लगाने शुरू कर दें।

मनोज झा ने पीएम मोदी के सीजेआई के आवास पर जाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, आस्था का सवाल आता है तो जाहिर है कि पीएम मोदी वहां भी कैमरा ही लेकर जाते हैं। वह सीजेआई के यहां गए और जो तस्वीरें आई, उस पर सवाल किया गया। लेकिन, हमारा सवाल यही है कि वह मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। पीएम मोदी को आज अपने जन्मदिन के मौके पर मणिपुर के बारे में बात करते तो ज्यादा अच्छा रहता।

आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी सिर्फ डमी सीएम’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।

--आईएएनएस

एफएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment