भोपाल, 14 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास में एक नए सदस्य का आगमन हुआ। यह एक बछिया है जिसका नाम प्रधानमंत्री ने दीपज्योति रखा है। शनिवार को उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी ने पीएम मोदी के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी ने कहा, यह बहुत ही सुखद अवसर है। गाय रूद्रों की माता है। जिसके स्तनों से दुग्ध रूप अमृत निकलता हो, ऐसी महान गौ माता का वंश संवर्धन होता है, वो भी राष्ट्र प्रधान के निवास पर। यह एक सनातन राष्ट्र को एक संकेत जाता है कि हमें प्रत्येक निवास स्थान पर गौ माता की सेवा करनी चाहिए, उनका संरक्षण और पूजन करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि धरती पर जितने भी यज्ञ होते हैं, उसमें गौ माता का अपना एक अनुग्रह और योगदान होता है। उसको आत्मसात करना चाहिए। एक शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने खूबसूरत तस्वीर साझा की, इसकी उनको बहुत-बहुत बधाई।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम आवास परिवार में दीपज्योति के रूप में एक बछिया के आगमन का स्वागत किया था। पीएम मोदी ने बछिया के साथ कई फोटो और एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह बछिया को दुलारते नजर आ रहे हैं। 42 सेकंड के इस वीडियो में पीएम बछिया के गले में माला पहनाते हैं और उसके ऊपर शॉल भी डालते हैं।
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि गाव: सर्वसुखप्रदा: लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है।
ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर गाय ने बछिया को जन्म नवरात्रि से कुछ दिन पहले दिया है। पीएम मोदी मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं और पूरे नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। वह नौ दिनों की अवधि के दौरान सख्त दिनचर्या का पालन करते हैं और केवल गर्म पानी का सेवन करते हैं।
--आईएएनएस
एससीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.