Advertisment

सलमान से समीर बनकर हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसाया, आर्य समाज के सर्टिफिकेट से खुलासा

सलमान से समीर बनकर हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसाया, आर्य समाज के सर्टिफिकेट से खुलासा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अलीगढ़, 14 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को लव जिहाद के एक मामले का पर्दाफाश हुआ। यहां एक आरोपी सलमान ने अपना नाम बदलकर समीर रखा और फिर पड़ोस की एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इस मामले का पर्दाफाश आर्यसमाज के सर्टिफिकेट से हुआ है।

लव जिहाद का पूरा मामला अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र का है। यहां पर आरोपी दुकान चलाता था। इस दौरान उसने दुकान के बगल में रहने वाली पीड़िता का नंबर लेकर फोन पर बात करते हुए अपने प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी माथे पर तिलक भी लगाता था। लेकिन, जब पीड़िता को आर्य समाज के सर्टिफिकेट पर उसका नाम सलमान लिखा दिखा, तो उसको शक हुआ।

पीड़िता का आरोप है कि मामले के उजागर होने के बाद आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने एसपी देहात कार्यालय में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है।

पूरे मामले को लेकर लड़की के साथ मौजूद करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया, इगलास क्षेत्र की पीड़िता का मामला मेरे सामने आया। एक मुस्लिम लड़का, जो तिलक लगाता था, उसने अपना नाम बदलकर आर्य समाज नीति से विवाह का नाटक किया। उस समय तक पीड़िता को लड़के के मुस्लिम होने की जानकारी नहीं थी। लेकिन, जब सर्टिफिकेट पर सलमान नाम देखकर पीड़िता ने अपनी आवाज उठाई तो आरोपी उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा।

ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने आगे बताया कि दोनों करीब एक सप्ताह तक बाहर थे। पीड़िता पर धर्मांतरण का दबाव बनाने के साथ ही परिवार वालों को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी फरार है, उसको तीन दिन से ढूंढा जा रहा है। एसपी ग्रामीण को मामले की पूरी जानकारी दी गई है, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पीड़िता ने इस मामले को लेकर कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। मेरे साथ बहुत गलत हुआ, मैं आरोपी को सजा दिलाना चाहती हूं। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment