नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत से आप नेता कार्यकर्ता खुश हैं। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “जो उम्मीद सभी लोगों को थी, आज वह हो गई। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई मामले में जमानत दे दी। उन्हें ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। आज देश में लोकतंत्र फिर से जीवित हो गया है। अरविंद केजरीवाल की स्कूल, बिजली, पानी, हवा की राजनीति को आज बल मिला है। पूरा भारतवर्ष इसका जश्न मना रहा है। अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को ऐसी चीजें दिखाईं जो इससे पहले कभी नहीं हुईं थीं। आज का दिन लोकतंत्र के लिए, देश के लिए बहुत ही शुभ है।”
उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से देश के चुनावों में आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचने की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “आज देश में हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित हर तरफ चुनाव का माहौल है। चुनावों को देखते हुए हमें जो चाहिए था, वह हमें मिल गया है। अब अरविंद केजरीवाल हर जगह जा कर अपनी बातों को, दिल्ली मॉडल को हर जगह रख पाएंगे। दिल्लीवासियों को जो रिलीफ चाहिए था, वह आज मिल गया है।”
इसके अलावा आप नेता आदिल खान ने भी आईएएनएस से बात करते हुए केजरीवाल की जमानत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “यह बहुत खुशी का समय है। साथ ही यह बहुत भावुक समय भी है। आज सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है व तानाशाही की हार हुई है। आज उस हर एक व्यक्ति जो सच्चाई और ईमानदारी के साथ खड़ा है, उसकी जीत हुई है।”
--आईएएनएस
पीएसएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.