बीजिंग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ पेरेज़ ने हाल में चीन की राजकीय यात्रा की। इस मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और स्पेनिश पेशेवर फुटबॉल लीग ने चीन की मुख्य भूमि और मकाओ क्षेत्र में नए सीज़न के ला लीगा गेम्स के प्रसारण अधिकार में सहयोग पर सहमति कायम की।
सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबस ने पेइचिंग में सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके अनुसार सीएमजी अपने सभी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस सीज़न के ला लीगा गेम्स का प्रसारण करेगा। दोनों पक्षों ने आदान-प्रदान और युवा फुटबॉल विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की सहमति भी जताई।
शन हाईश्योंग ने कहा कि सीएमजी ला लीगा के साथ सहयोग पर बड़ा ध्यान देता है। इस साल जुलाई में दोनों पक्षों ने सहयोग ज्ञापन संपन्न किया। इस बार के सहयोग से चीन और स्पेन के फुटबॉल कार्य के विकास और फुटबॉल संस्कृति के प्रचार-प्रसार बढ़ाने में मदद दी जाएगी। आशा है कि व्यापक व्यावहारिक सहयोग से दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता बढ़ेगी।
वहीं, टेबस ने कहा कि ला लीगा लगातार सीएमजी के साथ आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करेगा। विश्वास है कि दोनों पक्षों के समान प्रयास से फुटबॉल लोगों के बीच आपसी समझ और मित्रता बढ़ाने का सूत्र बनेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.