नई दिल्ली, 11 सितंबर, (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी सियासी दलों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। जनता को लुभाने के लिए नेता उनके बीच जाकर अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को उचाना कलां विधानसभा सीट से उम्मीदवार पवन फौजी के समर्थन में नामांकन कार्यक्रम और रोड शो में हिस्सा लिया।
जहां हरियाणा की जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनेगी तो आप के सहारे ही बनेगी, सरकार की चाबी आप के हाथ में होगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार उचाना कलां की जनता ने जिस जेजेपी के वीआईपी उम्मीदवार को जिताया था, उसने जनता को ठग लिया, ऐसे में इस बार जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी बनाना है।
आप सांसद राघव चड्ढ़ा ने रोड शो की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, आगाज़ से जाहिर है, अंजाम जो होने वाला है, अबकी बार हरियाणा में परिवर्तन होने वाला है। आज हरियाणा के उचाना कलां में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भाई पवन फौजी के समर्थन में रोड शो किया। बड़ी तादाद में इस रोड शो में शामिल लोगों ने आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक पारी पर मुहर लगा दिया है।
राघव चड्ढ़ा ने आगे लिखा, अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास और आम आदमी पार्टी के प्रति हरियाणा के लोगों का जबर्दस्त उत्साह बता रहा है कि अबकि बार हरियाणा में झाड़ू चलेगी। अबकी बार परिर्वतन होगा।
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल, यमुना नगर में ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने सफीदोन से निशा देशवा, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कालांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारौंद से राजीव पाली, हंसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को टिकट दिया है।
--आईएएनएस
एसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.