राजौरी, 11 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कांग्रेस और पार्टी के नेताओं पर बुधवार को बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता देश के साथ गद्दारी करते हैं। कांग्रेस पार्टी गद्दारी का दूसरा नाम है।
रविंद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी देश की वफादार नहीं हो सकती, आवाम की वफादार नहीं हो सकती। दूसरे मुल्क में जाकर राहुल गांधी अपने ही देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वह देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बोल रहे हैं और देश की छवि को खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के इस तमाशे को देख रहा है। देश कभी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा। हिंदुस्तान एक परिवार है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी मिलकर रहते हैं, लेकिन राहुल गांधी इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के रहते हुए आरक्षण सुरक्षित रहेगा और कोई भी देश की एकता से खिलवाड़ नहीं कर सकता।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पोस्ट में लिखा, देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।
--आईएएनएस
पीएसके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.