नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं उन्हें कहां से ऐसी जानकारियां मिल जाती हैं।
हरदीप सिंह पुरी से अमेरिका में दिए राहुल गांधी के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि चीनी सेना ने आधे लद्दाख को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन मौजूदा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
उनके इसी बयान पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा, पता नहीं, यह सब राहुल गांधी को कहां से पता लग जाता है। आखिर उनकी जानकारी का स्रोत क्या है। वह कहां से यह सब जानकारी जुटाकर लाते हैं। मैं इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। इस बारे में तो वही बता सकते हैं।
ज्ञात हो कि, राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई ऐसे मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसे लेकर भाजपा उन पर हमलावर है। राहुल ने चीन की तारीफ करते हुए कहा कि जहां एक तरफ भारत में बेरोजगारी का संकट लगातार विकट होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन हो रहा है। लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहे हैं, लेकिन भारत में लगातार लोग बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस देश में लगातार डर का माहौल पैदा करना चाहती है। वहीं, आरएसएस महिलाओं को दबाकर रखती है। यह संगठन आरएसएस को रसोई घर तक ही सीमित करके रखा चाहता है।
राहुल के इस बयान की भाजपा ने आलोचना करते हुए कहा था कि राहुल गांधी अब चीन के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। वह लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि धूमिल की जा सके।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.