Advertisment

नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने कई वाहनों को टक्कर मारी, दो गिरफ्तार

नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने कई वाहनों को टक्कर मारी, दो गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नागपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने अलग-अलग जगहों पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी कार महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे के नाम पर पंजीकृत होने की जानकारी सामने आई है। यह घटना नागपुर के रामदासपेठ इलाके की है। सीताबल्डी थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान चालक अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि शराब के नशे की वजह से ये घटना हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच भी कराई है। रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसी खबर है कि नेता के बेटे को बचाने के लिए ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीताबल्डी थाने की इंस्पेक्टर अनामिका मिर्झापुरे ने कहा कि यह घटना रात में सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुई है। एक तेज रफ्तार कार दो कार और एक बाइक को टक्कर मारके भाग गई थी। दो आरोपियों अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी मेडिकल जांच कराई गई है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

सीताबल्डी थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ऑडी ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को देर रात एक बजे टक्कर मारी थी। इसके बाद एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए। हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस पूरे मामले पर को लेकर विपक्ष आक्रामक है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि कार मेरे बेटे के नाम पर है, घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, जो दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

--आईएएनएस

एफजेड/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment