बीजिंग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (उत्तर कोरिया) की राष्ट्रीय दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को बधाई संदेश भेजा।
शी जिनपिंग ने कहा कि 76 वर्षों में कोरियाई मजदूर पार्टी के नेतृत्व में उत्तर कोरिया की जनता ने एकजुट होकर देश के विभिन्न कार्यों के समृद्ध विकास को बढ़ावा दिया और निर्माण एवं विकास में सिलसिलेवार उपलब्धियां हासिल कीं। विश्वास है कि कामरेड महासचिव के प्रतिनिधित्व वाली कोरियाई मजदूर पार्टी के नेतृत्व में देश की जनता निश्चित ही उत्तर कोरियाई शैली वाले समाजवादी कार्य के अभियान में निरंतर अधिक बड़ी नयी विजय प्राप्त करेगी।
शी चिनफिंग ने बल दिया कि नये काल और नयी परिस्थिति में चीनी पक्ष रणनीतिक और दूरगामी दृष्टि से चीन-उत्तर कोरिया संबंध को देखते हुए उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक संपर्क गहरा कर समन्वय और सहयोग मजबूत करने, एक साथ चीन-उत्तर कोरिया परंपरागत मैत्री और सहयोग अच्छी तरह मजबूत करने और समाजवादी कार्य के लिए तैयार हैं ताकि दोनों देशों की जनता के लिए अधिक कल्याण लाया जाए और क्षेत्र तथा विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए अधिक योगदान दिया जाए।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.