बीजिंग, 8 सितंबर (आईएएनएस)। चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत के हार्बिन शहर में 19वीं पुरुष और 10वीं महिला विश्व फायर एंड रेस्क्यू चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह पहली बार है कि यह चैंपियनशिप चीन में आयोजित की गई।
विश्व फायर एंड रेस्क्यू चैंपियनशिप इंटरनेशनल फायर एंड रेस्क्यू स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा प्रायोजित है और इसे फायरफाइटिंग ओलंपिक के रूप में जाना जाता है। इस बार की विश्व चैंपियनशिप सरल, सुरक्षित और रोमांचक की अवधारणा का पालन करती है।
इसका उद्देश्य दुनिया में अग्नि बचाव के आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहरा करना, आपातकालीन प्रबंधन और अग्नि बचाव के विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देना और मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में मदद करना है।
इस विश्व चैंपियनशिप में कुल 11 देशों ने भाग लिया, 9 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ-साथ चीन के हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के अग्निशमन विभाग निरीक्षण के लिए साइट पर हैं, जिनकी कुल संख्या 320 से अधिक है।
विश्व चैंपियनशिप चार दिनों तक चलेगी। इसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम चार प्रतियोगिता स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेगी : पुरुषों और महिलाओं की चढ़ाई हुक सीढ़ी, अग्निशमन 100 मीटर बाधा, अग्निशमन 4 गुणा 100 मीटर रिले और हाथ से आयोजित मोटर पंप जल लक्ष्य शूटिंग।
प्रत्येक स्पर्धा में तीन पुरस्कार होते हैं : स्वर्ण, रजत और कांस्य। चीनी टीम ने सभी स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए 10 पुरुषों और 10 महिलाओं को भेजा। यह पहली बार है कि चीनी महिला टीम ने विश्व चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.