Advertisment

चल रही मेट्रो को भूल जाइए, हम वंदे मेट्रो चलाएंगे : सीएम मोहन यादव

चल रही मेट्रो को भूल जाइए, हम वंदे मेट्रो चलाएंगे : सीएम मोहन यादव

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इंदौर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों को लेकर बैठक की और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी इंदौर स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों के संबंध में बैठक कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट में साथी कैलाश विजयवर्गीय व तुलसी राम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि इंदौर में चल रहे मेट्रो के काम में तेजी आएगी। इसके अलावा यातायात की समस्या को देखते हुए कई ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, चल रही मेट्रो को भूल जाइए, हम वंदे मेट्रो चलाने की बात कर रहे हैं। यह मेट्रो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। सर्किल वंदे मेट्रो 160 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से चलेगी।

वहीं पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सकारात्मक सोच है। उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है। इसके तहत सभी विधानसभाओं के विधायक विकास कार्यों को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं, जो मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे, ताकि प्रदेश की जनता का कल्याण हो सके।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। हम प्रदेश का संपूर्ण विकास चाहते हैं, इसलिए सभी विधायकों से विकास से संबंधित विजन डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं। आधारभूत और बुनियादी विकास के साथ ही समय सीमा में योजना बनाकर विकास किया जाएगा।”

--आईएएनएस

आरके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment