हरिद्वार/नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का जिक्र करते हुए कहा है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर प्रयास करना हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित ‘कलश यात्रा’ का उद्घाटन करने के बाद सभी से आग्रह किया कि वे इस यात्रा से अपने मन और चेतना को आलोकित करते हुए पूरे देश में ज्ञान और प्रज्ञा का प्रसार करने का संकल्प लें। लोकसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि कलश यात्रा पूरे देश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागृति लाने के एक शक्तिशाली माध्यम के साथ ही एकता का प्रतीक भी होगी।
उन्होंने दीप से दीप जलाने, पूरे देश में प्रगति, समृद्धि और शांति का प्रकाश फैलाने तथा विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने के महत्व पर भी बल दिया। भारत की एकजुटता और राष्ट्र निर्माण में गायत्री परिवार की भूमिका का उल्लेख करते हुए बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे समय में जब भारत में कुछ ताकतें, खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में, एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, वहीं गायत्री परिवार भारत को एकजुट करने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने गायत्री परिवार और देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा शांति कुंज और देवभूमि उत्तराखंड को आध्यात्मिकता का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की और साथ ही गायत्री परिवार के साथ लंबे समय से अपने जुड़ाव का उल्लेख भी किया । संगठन की शुरुआत के दिनों का स्मरण करते हुए उन्होंने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी के अटल संकल्प से गायत्री परिवार एक ऐसे केंद्र के रूप में विकसित हुआ, जिससे लाखों लोगों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ । उन्होंने ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने और राष्ट्र को जागृत करने की यात्रा के मिशन की सराहना की।
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.