Advertisment

..तो अब कांग्रेस के लिए पहलवानी’, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर शाहनवाज हुसैन का तंज

..तो अब कांग्रेस के लिए पहलवानी’, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर शाहनवाज हुसैन का तंज

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि अब दोनों कांग्रेस के लिए पहलवानी करेंगे। ‘कांग्रेस का हाथ इन दोनों के साथ’ जैसे तंज सच साबित हुए।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राजनीतिक संरक्षण मिलने के अलावा दोनों को संगठन में भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दोनों खुलकर कांग्रेस के पक्ष में पहलवानी करेंगे।”

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोई कितनी कोशिश कर ले, जितेगी तो बीजेपी ही।

इस बीच, शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुच्छेद 370 वाले बयान का उल्लेख कर इस बात पर बल दिया कि 370 अब अतीत है। इसका ख्वाब देखना भी गवारा नहीं।

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “इनमें अब अनुच्छेद 370 को बहाल करने की हिम्मत नहीं है। 370 के हटने के बाद घाटी में विकास की बयार बही है। हर वर्ग तक विकास पहुंच रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले कई सालों तक कांग्रेस को झेल चुकी देश की जनता इस पार्टी को समझ चुकी है।”

उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा कि वो जब कभी-भी वहां जाते हैं, तो विवादित बयान ही देते हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया था।

इसके साथ ही उन्होंने यह संकल्प भी दोहराया था कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है। उन्होंने यह आशंका भी जाहिर की थी कि घाटी में दूसरे दल की सरकार बनने पर इसे फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी में आतंकी गतिविधियों पर विराम लगा है। घाटी में आज हर वर्ग तक विकास पहुंच पा रहा है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment