करनाल, 7 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। करनाल में भी चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जोरदार स्वागत किया।
साल 2019 में धर्मपाल गोंदर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। बता दें कि इससे पहले भी वह भाजपा में ही थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया था। बाद में वह भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया और नीलोखेड़ी सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मपाल गोंदर ने कहा कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से खाली हाथ वापस आ गया था, लेकिन रास्ते में मुझे पता लगा मेरी टिकट पक्की हो गई। टिकट मिलने के बाद मैं बहुत खुश हूं, चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। वह पूरी मजबूती से नीलोखेड़ी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
धर्मपाल गोंदर ने 2000 में इनेलो के टिकट पर चुनाव जीता था। साल 2009 में उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा। इसके बाद, 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। जनता के बीच गोंदर की पकड़ मजबूत मानी जाती है, इसलिए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भी जीत दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
--आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.