Advertisment

टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता सीमा गैबीपुर ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता सीमा गैबीपुर ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Advertisment
author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हिसार, 7 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में ट‍िकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा की वरिष्ठ नेता सीमा गैबीपुर ने उकलाना सीट से टिकट न मिलने पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि भाजपा ने टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ट‍िकटों को लेकर भाजपा में बगावत हो गई है। पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता टिकट न मिलने पर नाराज हो गए हैं। सीमा गैबीपुर कुछ दिन पहले तक उकलाना विधानसभा सीट से ट‍िकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। भाजपा ने इस सीट से जेजेपी से आए मंत्री अनूप धानक को मैदान में उतारा है।

भाजपा की पदाधिकारी सीमा गैबीपुर में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा क‍ि टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी हुई है। ट‍ि‍कट संगठन के व्यक्ति को न देकर बाहरी को द‍िया गया। इसी के चलते मैंने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि अनूप धानक ने विकास का कोई काम नहीं किया है, इसलिए उनके खिलाफ जनता में रोष है। मेरा मानना है कि भाजपा ने उनको टिकट देकर एक तरह से यह सीट विपक्ष को सौंप दी है।

सीमा गैबीपुर ने कहा कि संगठन के बाहर के लोगों को टिकट दिए जाने से पार्टी का कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा अगर इस सीट से जीत भी जाती है, तो भी व‍िधायक विपक्ष का ही नेता होगा। उन्‍होंने कहा क‍ि वो अपने कार्यकर्ताओं से बैठक कर अगला निर्णय लेंगी।

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने करनाल से जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधायक थे, जो अब लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। हरियाणा विधानसभा के चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे, इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।

---आईएएनएस

एसएम /सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment