नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली 6 टीम के कोच और भारत के पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभाओं ने अपना प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भारतीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखकर खुशी भी जताई। इसके अलावा दिल्ली 6 के खिलाड़ी ललित यादव ने भी अपने अनुभव शेयर किए।
दिल्ली 6 की टीम प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उनका सामना साउथ दिल्ली की टीम के साथ होना है।
इस पर बात करते हुए विजय दहिया ने बताया, यह टूर्नामेंट बहुत तेजी से चलता है। आपको ये समझना होगा कि इसमें बने रहने के लिए, आप कुछ मैच हारेंगे भी। लेकिन सवाल ये है कि आप कितना जीतते हैं, और यही मायने रखता है। मुख्य चीज आपका आत्मविश्वास है और हमारी सपोर्ट स्टाफ की ओर से यही चाहते थे कि खिलाड़ियों को इतना आत्मविश्वास और माहौल दें ताकि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। ज्यादातर खिलाड़ियों ने ऐसा किया भी है। मैंने पहले भी कहा है कि कुछ खिलाड़ी वाकई बहुत प्रतिभाशाली हैं। लेकिन असली बात ये है कि इस प्रतिभा को प्रदर्शन में कैसे बदलें, और यह तब हो सकता है जब आप खुद को सहज और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करते हैं। ज्यादातर लड़कों ने यही किया है।
उन्होंने कहा कि साउथ दिल्ली के कुछ बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही हमारे लिए चुनौती है कि हम उन्हें जल्दी आउट कैसे करें और साउथ दिल्ली टीम पर दबाव बनाएं।
बीसीसीआई ने अब खिलाड़ियों पर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए ज़्यादा दबाव डाला है। इस पर बात करते हुए विजय दहिया ने कहा, ये खेल के लिए बहुत जरूरी है। अगर शीर्ष स्तर के गेंदबाज इसमें खेलते हैं तो मैच का स्तर अपने आप बढ़ जाता है। जब आप किसी युवा खिलाड़ी को देखते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो, तो उसकी पारी का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि वो उच्च स्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बना रहा होता है। इस बार की दलीप ट्रॉफी में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी खेल रहे हैं।
डीपीएल के पहले सीजन के अनुभव पर बात करते हुए विजय दहिया ने कहा, लीग का भविष्य बहुत बढ़िया है। यह सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक शानदार कॉन्सेप्ट है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कुछ ऐसा ही इंतजार कर रहे थे। राज्य के लिए खेलते वक्त केवल 10-20 खिलाड़ियों को साल भर में मौका मिलता है, लेकिन यहां 6 टीमों के साथ लगभग 200 खिलाड़ी इस सेटअप का हिस्सा बन रहे हैं। मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट आने वाले समय में और भी बड़ा होगा। लोग अगले संस्करण का बेसब्री से इंतजार करेंगे। यही एक अच्छे टूर्नामेंट की पहचान है।
दिल्ली 6 के खिलाड़ी ललित यादव ने लीग के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मुझे वह सब कुछ मिल रहा है जिसके बारे में मैं सोचता था। दिल्ली से होने के नाते, दिल्ली में लीग हो रही है और पुरानी दिल्ली छह से खेल रहा हूं, तो यह एक अलग अनुभव है। दिल्ली से होने के नाते दिल्ली के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है। जूनियर प्लेयर्स मुझसे सलाह लेते हैं तो उन्हें बस यही कहता हूं कि अपना नेचुरल गेम खेलो और मैं अपना अनुभव साझा करता हूं।
दक्षिण दिल्ली के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हमारे कोच विजय सर ने कहा है कि बारिश के कारण मैच स्थिति में बदलाव हो सकता है। उन्होंने हमें दो बार उन्होंने हराया है। लेकिन क्रिकेट एक दिन का खेल है। हम बस यही सोचते हैं कि हम कैसे बेहतर कर सकते हैं।
दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट्स की महत्ता पर बात करते हुए ललित यादव ने कहा, इनकी बहुत महत्ता है, लोग घरेलू क्रिकेट देखना चाहते हैं और स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है, जैसे कि मैंने खुद अनुभव किया है कि रणजी ट्रॉफी मैच में 5 से 6000 लोग हमें देखने आए थे। यह हमें प्रेरित करता है और लोगों को देखकर हमारा जुनून बढ़ता है। हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरेलू क्रिकेट को फॉलो करें और ऐसे ही प्यार देते रहें।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.