Advertisment

बप्पा को करना है प्रसन्न तो करें गणेश चतुर्थी पर ये उपाय, बरसेगी कृपा

बप्पा को करना है प्रसन्न तो करें गणेश चतुर्थी पर ये उपाय, बरसेगी कृपा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। 7 सितंबर, यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है और फिर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ खास उपाय करने और विधि-विधान से पूजा करने से तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि वह कौन से उपाय करे ताकि उसकी मनोकामना पूरी हो। ऐसे में, राशि के हिसाब से जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन क्या उपाय करें और गणेश भगवान की कैसे पूजा करें।

मेष राशि के लोगों को इस दिन सुपारी पूजन करना चाहिए। इसके बाद पूजा किए गए सुपारी को कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देना चाहिए। ऐसा करने से बरकत ही बरकत होती है।

वृषभ राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 4 नारियल एक माला में पिरो कर उसे गणेश जी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

मिथुन राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही वह इस दिन व्रत रखें और गणेश संकट नाशक स्तोत्र का पाठ करें, इससे विवाह और न होने और वैवाहिक जीवन की समस्या से मुक्ति मिलती है।

कर्क राशि के लोगों को चाहिए कि वह इस दिन दिन पंचमेवा का भोग लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होता है।

सिंह राशि के लोगों की तरक्की या शिक्षा में अड़चन आती है तो उन्हें गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए।

कन्या राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गौ सेवा करनी चाहिए और गणेश जी के वाहन मूषक को भोजन कराना चाहिए। ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं।

तुला राशि के लोगों को हर रोज गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने से घर का क्लेश खत्म होता है।

वृश्चिक राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मिट्टी से बने बप्पा की स्थापना करके हर रोज भोग लगाकर आरती करनी चाहिए, ऐसा करने से धन की समस्या खत्म होती है।

धनु राशि के लोगों को नौकरी और व्यवसाय में उन्नति पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में पीले रंग की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करनी चाहिए।

मकर राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 11 दूर्वा या दूब की गांठ लेकर उसे गणेश जी पर चढ़ाना चाहिए। हर दूर्वा को गणेश जी पर चढ़ाने के दौरान ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।

कुंभ राशि के लोगों को चाहिए कि वह गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा का पूजन करे और फिर गाय को घी और गुड़ खिलाएं या गरीब, जरूरतमंद को दान करें।

मीन राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment