Advertisment

पठानकोट में स्थानीय लोगों ने देखा ड्रोन; पुलिस और बीएसएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पठानकोट में स्थानीय लोगों ने देखा ड्रोन; पुलिस और बीएसएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पठानकोट, 6 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के पठानकोट में बीती रात भारत-पाक सीमा पर नरोट जैमल सिंह थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के पास एक अज्ञात ड्रोन-नुमा वस्तु देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

ड्रोन-नुमा वस्तु देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसने तत्काल बीएसएफ को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर सीमा से सटे इलाके में सर्च अभियान चलाया।

पठानकोट अति संवेदनशील जिला है, यह एक तरफ भारत-पाक सीमा से और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर से सटा हुआ है। यहां अक्सर सुरक्षा की चुनौतियां रहती हैं। जम्मू-कश्मीर के साथ लगते पठानकोट के कई गांवों में संदिग्ध गतिविधियों के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटी के मामले भी देखने को मिले हैं।

गुरुवार-शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में फिलहाल किसी तरह की कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटी जैसी कुछ हरकतें देखी हैं।

थाना नरोट जैमल सिंह के थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ड्रोन एक्टिविटी के बारे में बताया था, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सीमा पर सुरक्षा की चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता से काम कर रही हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई है और सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था और भी मजबूत की गई है।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment