नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अन्य पार्टियों से गठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी अच्छे प्रत्याशियों को मैदान में उतार कर हर हाल में चुनाव में जीत हासिल करेगी।
आईएएनएस के साथ बात करते हुए हुसैन ने कहा, “हम राज्य में कितनी सीट शेयर कर सकते हैं, वहां हम कितने कंफर्टेबल हैं और कितनी स्ट्रेंथ हमारे एलायंस पार्टनर के पास है, और अलायंस करना है, नहीं करना है या किस-किस चीज पर करना है। इन सब विषयों पर बातचीत होती रहती है। हमारी पार्टी का नेतृत्व इस बात को लेकर प्रयासरत है कि कहीं कोई कमी न हो। ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत हासिल कर सके।”
साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद में दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “स्टेट गवर्नमेंट लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। दोषियों को हर हाल में न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “हम यह नहीं कहेंगे कि विवाद मस्जिद का है या मंदिर का। कोई भी निर्माण कानून के हिसाब से होना चाहिए। अगर कोई गैर कानूनी निर्माण है, तो उसके खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई होनी चाहिए, वह चाहे मस्जिद हो, मकान का हो या मंदिर। कोई अपवाद नहीं है।”
इसके अलावा उन्होंने यूपी के अमरोहा में स्कूल में बच्चों को नॉनवेज खिलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “स्कूल में इस तरह की हरकत करने वाले अध्यापकों को उचित सजा मिलनी चाहिए। बच्चों के साथ पारिवारिक आधार पर, कपड़ों के आधार पर, खाने के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। भेदभाव से बच्चों का और समाज का स्वस्थ विकास नहीं हो सकता।”
--आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.