ग्रेटर नोएडा, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस को गुरुवार सुबह सड़क पर एक शव पड़ा मिला और शाम को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उमेश के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि पांच सितंबर को थाना सूरजपुर पुलिस 130 मीटर रोड देवला पंछी विहार कट पर चेकिंंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और सर्विस रोड से डी पार्क की तरफ मोटरसाइकिल से भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा, तो उसने दोबारा फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से आरोपी उमेश घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल थाना सूरजपुर इलाके में गुरुवार सुबह हुई हत्या में इस्तेमाल की गई थी। घटना में पिछली रात संतोष उर्फ कालू नाम के व्यक्ति की गला रेत के हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि उमेश ने ही संतोष उर्फ कालू नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया था। उसके बाद वह फरार हो गया था। सुबह राहगीरों ने जब शव को देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.