Advertisment

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम : नित्यानंद राय

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम : नित्यानंद राय

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है और यह देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला का गठबंधन नहीं चलेगा। इस देश में दो निशान और दो प्रधान नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला देश की अखंडता के लिए किया गया है और यह फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आरोप लगाया कि वे देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी तरह के तुष्टिकरण की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उनके (एनसी) चुनावी एजेंडे में जो घोषणाएं हैं, क्या कांग्रेस उन घोषणाओं से सहमत है? जो लोग अब इस देश में दो निशान और दो प्रधान की बात करने वाले हैं, वे अब इस देश में नहीं चलेंगे। ऐसी राजनीतिक पार्टी के विचारों को यहां की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 देश की एकता और अखंडता में बाधक थी। यह भारत के माथे पर कलंक था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाप्त कर दिया गया है। 370 को कोई नहीं हटा सकता था, लेकिन पीएम मोदी ने यह कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस को देश की संस्कृति, लोगों के सुख-वैभव, समृद्धि और सम्मान से कोई मतलब नहीं है। वे सिर्फ सत्ता के लोभी हैं और ऐसे लोगों को न तो कश्मीर की जनता और न ही देश की जनता स्वीकार करेगी।

--आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment