पंचकूला, 5 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को फिर से पंचकूला से उम्मीदवार घोषित किये जाने पर उनके निवास स्थान सेक्टर-17 पर जश्न का माहौल है। सुबह से ही लोग उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता ने एक बार फिर भरोसा जताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का आभार व्यक्त किया। यह चौथी बार है जब पार्टी ने उन्हें मौका दिया है।
भाजपा विधायक ने कहा कि वह अपने 10 साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और अपनी उपलब्धियों को उनके सामने रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 67 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार शाम जारी की थी।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की जनता पर उन्हें पूरा विश्वास है और उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर पंचकूला में कमल खिलेगा। उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर खुद को आश्वस्त बताया। पंचकूला स्थित अपने आवास पर उन्होंने यह बात कही। इस दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आवास पर उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ था, जो उन्हें बधाई देने के लिए आए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है।
--आईएएनएस
पीएसके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.