Advertisment

टिकट मिलने पर बीजेपी नेता दिनेश कौशिक ने पीएम मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी का जताया आभार

टिकट मिलने पर बीजेपी नेता दिनेश कौशिक ने पीएम मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी का जताया आभार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चंडीगढ़, 5 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के बहादुरगढ़ विधान सभा सीट से टिकट मिलने पर दिनेश कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।

दिनेश कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। जनता की भी यही इच्छा थी कि मुझे टिकट दिया जाए। इसके लिए मैं जनता का भी दिल से आभार व्यक्त करना चाहूंगा।”

इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि आपके जीत की रणनीति क्या होगी? इस पर उन्होंने कहा, “मेरी जीत की रणनीति कोई और नहीं, बल्कि मेरे पार्टी के कार्यकर्ता बनाएंगे। हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी पार्टी इस बार सूबे में जीत का परचम लहराएगी।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी का कोई कार्यकर्ता या नेता आपसे नाराज है, तो इस पर उन्होंने दो टूक कहा, “हमसे कोई नाराज नहीं है। मैं आपसे एक बात यह भी कह देना चाहूंगा कि अगर कोई नाराज है, तो मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि मैं उसे मना लूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आप खुद देखेंगे कि बहुत जल्द ही सभी लोग एक मंच पर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बना रहे होंगे। हमारी पार्टी के लिए हमेशा से ही जनता का हित सर्वोपरि रहा है।”

जब उनसे पूछा गया कि आप अपना मुकाबला किससे मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य रूप से अगर किसी से मुकाबला है, तो वो कांग्रेस है। कांग्रेस जब अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। इसके बाद ही हम आगे की पूरी रणनीति तैयार करेंगे, ताकि अपने लिए जीत की जमीन तैयार कर सकें। कांग्रेस जिसे चाहे उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर सकती है, लेकिन हमारी योजना तैयार है और हम उसी दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।”

जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए अब तक क्या कुछ किया है? इस पर उन्होंने कहा, “हमने हमेशा से ही जनता के हित में काम किए हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश कोई काम नहीं हुआ है, तो उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। हम कल भी जनता के हित को लेकर संवेदनशील रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हमारे लिए हमेशा से ही जनता का हित सर्वोपरि रहा है।”

दिनेश कौशिक को बहादुरगढ़ से टिकट मिलने पर उनके समर्थक उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी। किसी ने फूलों का गुलदस्ता देकर तो किसी ने उन्हें कोई तोहफा देकर शुभकामनाएं दीं।

हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें कुल 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने तीन पूर्व विधायकों पर भी भरोसा जताया है। पार्टी ने मौजूदा 9 विधायकों का भी टिकट काट दिया है।

बता दें कि पार्टी ने पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह, तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment