Advertisment

सीएम योगी के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खुश दिखे अभ्यर्थी, निष्पक्ष प्रक्रिया को सराहा

सीएम योगी के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खुश दिखे अभ्यर्थी, निष्पक्ष प्रक्रिया को सराहा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 4 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीएसएसएससी द्वारा चयनित 1,334 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

राजधानी लखनऊ में हुए कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र पाने वाले मुरादाबाद जनपद के अक्षय अग्रवाल ने बताया कि वो एक सामान्य परिवार से आते हैं और बहुत समय से कठिन परिश्रम कर रहे हैं, उसका आज फल मिला है। जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन हुआ, पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। अब परिवार का सपना पूरा हो गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, अगर कहीं पर कुछ गड़बड़ भी है, तो उस पर ध्यान रखा जा रहा है, जिससे कि भविष्य में उस गलती को दोबारा नहीं दोहराया जाए। सीएम योगी ने जो रोजगार मिशन चलाया हुआ है, उसी के तहत हमें आज नियुक्ति पत्र मिला है। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया है, इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि अपने कार्य के दौरान हमें कितना विनम्र रहना है और कार्यस्थल पर लोगों की कैसे मदद करनी है।

सीतापुर जिले के आशीष का चयन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में हुआ है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर अच्छा लगा। प्रदेश में जिस तरीके से निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उससे चयनित अभ्यर्थी काफी खुश हैं। बहुत कम समय में ही सरकार ने नियुक्ति पत्र दिए हैं। इसके लिए सभी साथियों की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करता हूं। मुख्यमंत्री का प्रदेश के युवाओं से खासा लगाव है।

उत्तर प्रदेश के सिंचाई और जल संसाधन विभाग में नियुक्त हुईं मुजफ्फरनगर की शिवानी ने बताया कि महिलाओं और युवाओं को लेकर योगी सरकार की कार्यशैली बहुत सही है। उन्होंने बताया कि छह साल के लंबे संघर्ष के बाद नियुक्ति पत्र मिला है। सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ भर्ती प्रक्रियाएं संपन्न करा रही है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को यूपीएसएसएससी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कार्यक्रम में उपस्थित होकर कई अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment