Advertisment

रोहिणी जोन से 'आप' उम्मीदवार ने जीत हासिल की

रोहिणी जोन से 'आप' उम्मीदवार ने जीत हासिल की

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में रोहिणी जोन से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दौलत पवार ने स्टैंडिंग कमेटी सदस्य का चुनाव जीत लिया।

भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया, जिससे आम आदमी पार्टी उम्मीदवार की जीत का रास्ता साफ हुआ। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य का चुनाव जीतने के बाद दौलत पवार ने आईएएनएस से कहा कि मैं सुल्तानपुर माजरा वार्ड-44 से पार्षद हूं। दिल्ली में आप यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य बनाकर भेजा है। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में 15 वर्षों तक भाजपा का शासन रहा। भाजपा के कार्यकाल में कई काम रूके हुए थे। एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल की सरकार बनाई। हमारी सरकार काम कर रही थी। लेकिन, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कमिश्नर ने मिलकर एमसीडी के कार्य रोके। लेकिन, मैं दिल्ली की जनता को आपके माध्यम से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब कोई भी कार्य रोके नहीं जाएंगे, धरातल पर तेजी से कार्य किए जाएंगे। दो साल से जो पार्षद के कार्य रूके हुए थे, वह नियमित रूप से शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार है और एमसीडी में भी लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। हमारे पास पार्षदों का पूर्ण बहुमत है। इसलिए, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के चुनाव में जीत हमारी ही होनी थी।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह चुनाव हुए हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment