Advertisment

कमजोर वैश्विक संकेतों से बड़ी गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों से बड़ी गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। बाजार में चौतरफा गिरावट का ट्रेंड दे रहा है।

सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 527 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,028 और निफ्टी 163 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,113 पर था। बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 852 शेयर हरे निशान में और 1295 शेयर लाल निशान में हैं।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा टॉप गेनर्स हैं। विप्रो, जेएसडब्ल्यू, इन्फोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एमएंडएम और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं।

गिरावट का सबसे ज्यादा असर आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स पर देखा जा रहा है। मीडिया इंडेक्स में ही हरे निशान में कारोबार हो रहा है। एशियाई के करीब सभी बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।

टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल में गिरावट है। केवल जकार्ता के बाजार ही हरे निशान में है। अमेरिका के बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि सितंबर का महीना आमतौर पर ग्लोबल बाजारों के लिए कमजोर रहता है।

कल अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े कमजोर आने के कारण बड़ी गिरावट हुई, जिसका असर भारत के साथ वैश्विक बाजारों पर देखा जा रहा है। भारत में फिलहाल बुल मार्केट चल रहा है।

ऐसे में हर गिरावट पर खरीदारी सही रणनीति रहेगी। चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, गैप डाउन ओपनिंग के निफ्टी के लिए 25,050, 25,000 और फिर 24,950 एक अहम सपोर्ट लेवल होने वाला है। 25,300, 25,350 और 25,400 एक अहम रुकावट का स्तर है।

--आईएएनएस

एबीएस/एफजेड

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment