भोपाल, 4 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की।
विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। शोक की इस घड़ी में डॉ.मोहन यादव जी व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वो करीब 100 वर्ष के थे। उनका इलाज उज्जैन के एक अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन की खबर फैलते ही मुख्यमंत्री के आवास पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों की भीड़ लग गई।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.