Advertisment

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। राज्य सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार की जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसी तरह, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें पर्यटन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। सिंह को सूचना एवं प्राैद्योग‍िकी वि‍भाग का सचिव, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड-बेल्ट्रॉन का प्रबंध निदेशक और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक, वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद को अगले आदेश तक श्रम संसाधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष तथा नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बी राजेंद्र को श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। उसी दिन वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अमृत लाल मीणा को बिहार के नए मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया था।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment