Advertisment

अमानतुल्लाह खान ही नहीं, बल्कि इन ‘आप’ नेताओं पर भी गिर चुकी है गिरफ्तारी की गाज

अमानतुल्लाह खान ही नहीं, बल्कि इन ‘आप’ नेताओं पर भी गिर चुकी है गिरफ्तारी की गाज

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता व ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता के साथ ही अवैध भर्ती भी की थी। इसी मामले में ईडी उनके घर छापेमारी करने पहुंची। उन्होंने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे केंद्र सरकार की तानाशाही बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है।

ईडी ने चार घंटे की पूछताछ के बाद अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर ल‍िया। जब उनकी गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैं बेकसूर हूं।

आप सांसद संजय सिंह ने भी इस गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह गिरफ्तारी भाजपाइयों को बहुत महंगी पड़ेगी। बिना किसी सबूत के अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान को ईडी की ओर से एक या दो नहीं, बल्कि 10 समन जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने सभी को नजरअंदाज कर दिया। आखिरी दफा वो अप्रैल में पूछताछ के लिए पेश हुए थे।

ध्यान दें, अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के कोई इकलौते नेता नहीं हैं, जिन पर गिरफ्तारी की गाज गिरी हो, बल्कि इससे पहले भी कई आप नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम प्रमुख है।

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मार्च में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से दिल्ली शराब नीति में फेरबदल किए हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह मामला अभी-भी कोर्ट में विचाराधीन है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सबसे पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से शराब नीति में कई तरह के फेरबदल किए थे।

ईडी ने मई 2022 में हवाला लेन देने मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। आबकारी नीति मामले में जैन से जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। जैन अभी-भी तिहाड़ जेल में हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment