तुमकूरु, 2 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के तुमकुरु में सोमवार को पटाखों से भरे एक गोदाम में आग लग गई। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। घटना सुबह आठ बजे की है। आग की लपटों ने आस-पास के प्लास्टिक के सामानों की दुकानों और लाइब्रेरी के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे भारी नुकसान हुआ।
इलाके के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। इस पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की।
बताया जा रहा है कि पटाखों से भरे गोदाम में आग लगने से नेताजी स्टोर का गोदाम भी प्रभावित हुआ है। इसमें पटाखे, किताबें और प्लास्टिक की स्टेशनरी रखी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस पटाखे के गोदाम में आग लगी, उसे रामकृष्ण चलाता था। इसमें अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे। पटाखों की मात्रा अधिक होने की वजह से आग लगी। आग बुझाने के लिए गोदाम में कोई उपाय नहीं किया गया था। इसकी वजह से जब आग लगी तो धीरे-धीरे पटाखों तक पहुंची। इसके बाद विस्फोट होने लगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे गोदाम में बम फोड़े जा रहे हैं। इस घटना की वजह से स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हुई। क्योंकि आस-पास के घर भी खतरे की जद में आ गए थे। आसपास के इलाकों में घना धुआं फैल गया था।
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तुमकुरु सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.