Advertisment

बर्थडे स्पेशल: रिकी पोंटिंग को आउट करने के बाद चर्चा में आए थे इशांत शर्मा

बर्थडे स्पेशल: रिकी पोंटिंग को आउट करने के बाद चर्चा में आए थे इशांत शर्मा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। लंबे बाल और 6 फुट 5 इंच की हाइट वाला ये तेज गेंदबाज अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का माद्दा रखता है। इस भारतीय तेज गेंदबाज का नाम इशांत शर्मा है। इस कद-काठी के खिलाड़ी टीम इंडिया में गिने-चुने ही हैं।

2 सितंबर, 1988 को जन्मे इशांत का आज 36वां जन्मदिन है। वैसे तो इस गेंदबाज से जुड़े कई जबरदस्त किस्से हैं लेकिन सबसे यादगार है उनका उस समय के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को परेशान कर आउट करना!

इसमें कोई बड़ी और हैरानी वाली बात नहीं है। बल्लेबाज और गेंदबाजों में नोक झोंक होती रहती है। मगर, ये मामला इसलिए भी खास है क्योंकि इसका कनेक्शन जुड़ा है एक युवा भारतीय गेंदबाज और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ।

यह ऑस्ट्रेलिया की टीम थी। दो बार की विश्व-विजेता। इसमें कोई शक नहीं है कि यह टीम दुनिया की नंबर एक टीम थी और दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई थी। साल 2008 की बात है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम लगातार 16 मैच जीत चुकी थी और ये टीम भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 से आगे थी और अब मुकाबला था पर्थ में। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का मैदान। ऐसी पिच जहां की उछाल और रफ्तार की मिसाल दी जाती है।

यहां का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में उस समय कभी नहीं रहा था। खराब अंपायरिंग ने भारत की हार की पटकथा लिखी थी। इसके अलावा मंकीगेट कांड की भी अपनी अलग कहानी थी। एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में जहां रिकी पोंटिंग, जो तेज गेंदबाजी के सामने महारथी समझे जाते हैं, उन्हें मात्र 19 साल के एक तेज गेंदबाज ने खूब परेशान किया। बता दें उस समय दिल्ली के इस गेंदबाज ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले थे। लेकिन उसने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज को छकाते हुए उसका विकेट हासिल किया।

इशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से की, और 2007 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला।

अपनी तेज गति और स्विंग के लिए मशहूर इशांत को भारत के सबसे प्रभावी तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में भारत के लिए विकेट लिए हैं, और उन्हें एक मैच विनर के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा, वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं।

इशांत ने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 105 टेस्ट के अलावा 80 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले चुके हैं। उन्होंने वनडे में 115 और टी20 में 8 शिकार किए। जबकि आईपीएल मैचों में उनके नाम 110 मैचों में 92 विकेट हैं।

--आईएएनएस

एएमजे/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment