भोपाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार का खेल गतिविधियां बढ़ने पर खास जोर है। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राज्य के हर पंचायत स्तर पर खेल संरचनाएं विकसित होंगी और युवा खेलें इस दिशा में भी पहल की जाएगी।
खेल दिवस पर राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य में जल्दी ही खेलो बढ़ो अभियान लॉन्च होगा। इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। हर गांव शहर में खेल हो और खेल प्रतिभाएं आगे आएं इसके लिए हर पंचायत स्तर पर खेल संरचनाएं विकसित की जाएंगी।
खेल मंत्री सारंग ने कहा कि खेल अधोसंरचना और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि खेल प्रतिभाएं निकलें। इसके लिए टैलेंट सर्च से खिलाड़ियों की संख्या में दो गुना तक का इजाफा होगा। खेल मंत्री सारंग में आगे कहा कि राज्य में खेल अकादमियों का भी विस्तार किया जाएगा और खेल संगठन व फेडरेशन सहित खेल गतिविधियों से जुड़े सभी क्लब को मिलाकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में डोप टेस्टिंग पर भी एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, इसमें पूरे देश से विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इससे खिलाड़ियों को भी लाभ होगा। राज्य के खेलों की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 18 खेलों की 11 अकादमियां उच्च स्तर पर हैं। पीपीपी मॉडल पर खेल में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो, इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
खेल मंत्री सारंग ने साफ किया कि खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता पर भी सरकार का ध्यान है । उत्कृष्ट खिलाड़ियों की हर प्रकार की समस्या के निराकरण के प्रयास जारी हैं। खेल प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही खेल संघ के विवाद से खिलाड़ियों और खेल को हो रहे नुकसान पर नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल के गठन का सुझाव दिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री ने सुझाव को गंभीरता से लेते हुए ट्रिब्यूनल के गठन का आश्वासन दिया है।
--आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.