Advertisment

हिसार नगर निगम दफ्तर में जींस और चप्पल पर प्रतिबंध, कमिश्नर वैशाली शर्मा ने क्यों दिया ये आदेश

हिसार नगर निगम दफ्तर में जींस और चप्पल पर प्रतिबंध, कमिश्नर वैशाली शर्मा ने क्यों दिया ये आदेश

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हिसार, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हिसार नगर निगम के कामकाज में नई जान फूंकने और कर्मचारियों में अनुशासन लाने के उद्देश्य से नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने जूनियर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है।

डॉ. वैशाली शर्मा ने ड्यूटी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस और चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान फॉर्मल ड्रेस में आना होगा, ताकि कार्यालय में अनुशासन और गरिमा बनी रहे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश भेज दिए गए हैं।

इस आदेश के जारी होने के बाद कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, हिसार से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने नगर निगम कार्यालय में प्रवेश किया, तो उन्होंने देखा कि कुछ कर्मचारी चप्पल और जींस में दफ्तर आए थे। उन्होंने कहा कि यह देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्हें यह आदेश जारी करना पड़ा।

डॉ. शर्मा का कहना है कि जब जब हम ऑफिस में आते हैं, तो हमें अच्छे से आना चाहिए, प्रॉपर शूज पैंट-शर्ट होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम बाकी लोगों की तरह ही ऑफिस में आएंगे, तो लोगों और कर्मचारियों में क्या फर्क रह जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगी और शहर को पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएंगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर भी मीटिंग की और आने वाले समय में सफाई व्यवस्था को सुधारने का काम करेंगी।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है और जल्द ही शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने गाये पकड़ने के अभियान को शुरू करने की बात कही, जिससे शहर पशु मुक्त हो जाएगा और पशु पकड़ने के आदेश भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर भी मीटिंग की और आने वाले समय में सफाई व्यवस्था को सुधारने का वादा किया।

बता दें कि डॉ. वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है। इससे पहले, वह करनाल में एडीसी, नारायणगढ़ की एसडीएम, गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम में अतिरिक्त निगमायुक्त के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment