Advertisment

पिता से मिली कविता, बेटी को गले लगाकर भावुक हुए केसीआर

पिता से मिली कविता, बेटी को गले लगाकर भावुक हुए केसीआर

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

एर्रावल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता ने गुरुवार को अपने पिता व बीआरएस प्रमुख केसीआर से मुलाकात की।

पिता व बेटी की इस मुलाकात के दौरान, पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी देखने झलक रही थी। वहीं, के. कविता ने अपने पिता के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया। केसीआर ने भी बेटी को दोनों हाथों से उठाते हुए गले लगाया। इस दौरान केसीआर और के. कविता भावुक हुए। एर्रावल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान के. कविता के साथ उनके पति डी. अनिल कुमार और बेटे आदित्य भी साथ में थे।

घर पहुंचने पर बीआरएस नेताओं और कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से कविता का स्वागत किया। इसके बाद वह अपने पिता से मिलने के लिए अंदर गईं। केसीआर पांच महीने से अधिक समय बाद बेटी को देखकर खुश हुए और उसे घर के अंदर ले गए। केसीआर के घर पर जश्न का माहौल था। कविता को मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है।

कविता बुधवार शाम हैदराबाद पहुंचीं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी मां शोभा से मिलीं, जो उन्हें देखने के लिए एर्रावल्ली से हैदराबाद पहुंची थीं।

साढ़े पांच महीने बाद कविता ‘एक्स’ पर सक्रिय हो गई और बुधवार को अपने घर पर हुए स्वागत के दौरान अपने भाई और पति के साथ ली गई तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, सत्यमेव जयते। बाद में उन्होंने अपने पिता की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे एर्रावल्ली स्थित अपने घर पहुंचने पर उन्हें गले लगा रहे थे।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज दिल्ली आबकारी नीति मामलों में कविता को जमानत दे दी। ईडी ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था और उसी दिन उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। उसके बाद से उन्हें अप्रैल में तिहाड़ जेल में ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। जेल से रिहा होने के बाद दावा किया कि वे निर्दोष हैं और आरोप लगाया कि उनके परिवार को परेशान करने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें फंसाया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment