नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बस ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से भी मुलाकात की।
राहुल गांधी ने सरोजिनी नगर बस डिपो से डीटीसी बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने उनकी मुश्किलों को सुना। उन्होंने सफर से दौरान बस में बकायदा टिकट भी लिया। इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है?
उन्होंने आगे लिखा, देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं। उनके मन की बात सुनना जरूरी है। राहुल गांधी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं। आज उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा की।
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मिलकर लगातार उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान वह लोगों को यह भी भरोसा दिलाते हुए नजर आते हैं कि वह उनकी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। इससे पहले जुलाई में राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर लोको पायलटों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थी।
इससे पहले दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में राहुल गांधी ने श्रमिकों से मुलाकात की थी। उन्होंने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान वह फावड़ा चलाते हुए भी नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही।
--आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.