लखनऊ, 28 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर ब्रांड यूपी के प्रमोशन की तैयारी की है जिसे भविष्य में अन्य हवाई अड्डों पर भी बढ़ाया जा सकता है।
राज्य पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में दिल्ली और मुंबई के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टर्मिनल्स के अराइवल तथा डिपार्चर सेक्शन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों में बड़े डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशंस और उत्तर प्रदेश के टूरिज्म परिदृश्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार, कोलकाता, कोयंबटूर और इंदौर के विभिन्न टर्मिनल्स पर भी ब्रांड यूपी के प्रमोशन को तरजीह दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार, दिल्ली के टी3 डोमेस्टिक अराइवल और डोमेस्टिक डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 60-60 डिस्प्ले सिस्टम, टी3 के इंटरनेशनल अराइवल और डिपार्चर पर क्रमशः 40 और 25 डिस्प्ले सिस्टम, दिल्ली के टी2 डोमेस्टिक अराइवल और डिपार्चर पर 28 डिस्प्ले सिस्टम तथा टी1 के डोमेस्टिक डिपार्चर पर 32 डिस्प्ले सिस्टम का संचालन किया जाएगा।
इसी प्रकार, कोलकाता एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक अराइवल टर्मिनल पर 15 डिस्प्ले सिस्टम तथा डिपार्चर समेत विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों पर 58 स्क्रीन्स का संचालन किया जाएगा।
कोयंबटूर के अराइवल, बैगेज क्लेम, डिपार्चर, एसएचए हॉल और फर्स्ट फ्लोर पर कुल 20 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना और संचालन का कार्य होगा। इंदौर एयरपोर्ट के डिपार्चर और अराइवल, बस गेट और रेंटल एरिया में 36 डिस्प्ले स्क्रीन्स का स्थापना और संचालन होगा।
मुंबई के टी2 के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल पर 56, डोमेस्टिक डिपार्चर पर 58 तथा इंटरनेशनल डिपार्चर टर्मिनल्स पर 40 डिस्प्ले सिस्टम लगाकर ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा। इन सभी कार्यों को एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा जिसकी नियुक्ति और कार्यावंटन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, एयरपोर्ट्स और ज्यादा फुटफॉल वाले डेस्टिनेशंस पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस का प्रदर्शन किया ही जा रहा है, मगर अब इसे देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर भी दिखाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
--आईएएनएस
विकेटी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.