Advertisment

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर भाजपा का मंथन जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर भाजपा का मंथन जारी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को होनी है। इससे पहले भी उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन के लिए भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है।

बताया जा रहा है कि आज देर शाम, केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान हरियाणा भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-मंथन करेंगे।

इस बैठक में हरियाणा के प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित प्रदेश से जुड़े अन्य कई नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।

इस बैठक में सीटवाइज उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया जाएगा, जिसे बाद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली हरियाणा कोर कमेटी की बैठक में विचार-मंथन के लिए रखा जाएगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में गुरुवार को सुबह उनके आवास पर हरियाणा भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं।

चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश की तरफ से आए नामों पर इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह नेताओं के साथ विचार विमर्श कर एक फाइनल लिस्ट तैयार करेंगे। जिसे अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा।

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि सभी सीटों के नतीजे एक साथ 4 अक्टूबर को आएंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment