Advertisment

देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, लोगों को किया जागरूक

देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, लोगों को किया जागरूक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देवरिया, 27 अगस्त (आईएएनएस)। देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल देवरिया के बरहज तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव भदिला के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। साथ ही सरकार द्वारा पहुंचाई जा रही मदद की उपलब्धता की जांच भी की।

भदिला गांव में कई दिनों से बाढ़ के पानी के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय गांव में चौपाल लगाई। इसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। इस दौरान दिव्या मित्तल ने लोगों को बाढ़ की पानी के कारण होने वाले परेशानियों को लेकर जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर भी लोगों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने लाइफ जैकेट पहनकर मोटर बोट की सहायता से पूरे इलाके का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पत्रकारों को बताया क‍ि बाढ़ प्रभावित इलाकों में दो स्तर पर कार्रवाई होनी है। पहले हमने राहत कार्यों का संज्ञान लिया। गांव की आबादी 1,760 लोगों की है। यहां पर 500 परिवारों को जरूरत की चीजों को बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि गांव में क्लोरीन की टेबलेट और दवाइयों की उपलब्धता की जांच की गई। गांव के लोग और प्रधान जी ने बताया कि ये सब यहां पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

यहां बाढ़ के पानी में रास्ता कट जाता है, ऐसे में लोग एक ब्रिज या पुल की मांग कर रहे हैं, जिससे आवागमन में कोई बाधा नहीं हो।

डीएम ने कहा क‍ि इस संबंध में हमने पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के ल‍िए कहा है। इसे शासन को भेजा जाएगा और मंजूरी म‍िलने पर ब्र‍िज का न‍िर्माण क‍िया जाएगा।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment