Advertisment

आप शुरू करेगी 'आपका विधायक, आपके द्वार' अभियान

आप शुरू करेगी 'आपका विधायक, आपके द्वार' अभियान

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)।आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर बैठक की जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

आप नेता संदीप पाठक ने आईएएनएस को बताया कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मनीष सिसोदिया की पदयात्रा पर भी चर्चा हुई। पदयात्रा को काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। बैठक में तय हुआ कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा फिलहाल जारी रहेगी। इसके अलावा आपका विधायक, आपके द्वार अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी विधायक हर मंडल में जाकर छोटी-छोटी बैठकें करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में कहा कि फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

हाल ही में आप के पांच पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, हमारी ताकत जनता है। जब भी भाजपा हारती है तो तोड़फोड़ का ही सहारा लेती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को नुकसान होगा क्योंकि हमारे पास जनता की ताकत है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अब भी कथित शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच जेल से बाहर आने के बाद पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पार्टी की कमान संभाल ली है। वह पदयात्रा के जरिये दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment