नोएडा, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जन्माष्टमी के उपलक्ष में नोएडा के इस्कॉन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर को फूलों, झालरों और रोशनी की लड़ियों से सजाया गया है। मंदिर के अंदर का नजारा बेहद दिव्य दिखाई दे रहा है। श्री कृष्णा और राधा जी की मूर्तियों को भी काफी तरीके से सजाया गया है। समय-समय पर उनकी पूजा आरती की जा रही है।
सुबह से ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इस मंदिर में न सिर्फ नोएडा-गाजियाबाद, बल्कि अन्य राज्यों और जिलों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु अपने बच्चों को कान्हा के रूप में भी तैयार कर मंदिर लेकर आ रहे हैं। लोगों ने आज व्रत भी रखा है और श्री कृष्ण के आशीर्वाद और उनकी पूजा-अर्चना करने के लिए वे मंदिर पहुंच रहे हैं।
इसी बीच नोएडा के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीणा ने भी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर प्रशासन के लोगों द्वारा किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया है। शिवहरी मीणा ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस्कॉन टेंपल के आसपास के पूरे इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन पहले से ही लागू कर दिया गया था। आज भी देर रात तक की ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से कमांडो फोर्सेज के साथ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सीसीटीवी से पूरे मंदिर स्थल के आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया है कि मंदिर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। मंदिर के आसपास बैरिकेड लगाकर वाहनों को आगे आने से रोका गया है। साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वालों की भी चेकिंग की जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.