Advertisment

नौजवानों व मातृशक्ति को प्रेरित करता है पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम : सीएम धामी

नौजवानों व मातृशक्ति को प्रेरित करता है पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम : सीएम धामी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देहरादून, 25 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के इंदिरा नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 113 वें संस्करण को सुना।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सभी को और खासतौर पर नौजवानों और मातृशक्ति को प्रेरित करता है। ऐसे लोग जो जीवन में महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं, उनको पहचान देने का भी काम इसके जर‍िए हुआ। इसके अलावा फिट इंडिया के नारे को भी अपनी दिनचर्या में उतारने में मदद म‍िली है। क्‍योंक‍ि जब हम फिट रहेंगे, तो सभी काम ठीक से करेंगे।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से बात कर स्पेस टेक स्टार्टअप गैलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जिक्र करना उत्तराखंड के प्रति उनके आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।

सीएम धामी ने एक्स के माध्यम से आगे बताय, पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर, स्टार्टअप, राजनीति में युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पेरिस में होने वाले पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपील की।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment