नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री व मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। लेकिन, ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से कंगना की फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।
पंजाब के फरीदकोट लोकसभा सीट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कंगना की नई फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर हाल ही में एक पोस्ट लिखा। पोस्ट में सिंह ने फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से चित्रित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने लिखा कि इस फिल्म से समाज में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका है।
अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में फिल्माया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म अन्य देशों में सिखों के प्रति नफरत पैदा करने का मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पूर्व संज्ञान लेकर रोक लगानी चाहिए। देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जिन्हें फिल्मों के माध्यम से पूरी तरह से उजागर नहीं किया गया है। लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आपत्तिजनक फिल्मों या गानों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
सांसद के विरोध का समर्थन करते हुए एसजीपीसी ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है। कमेटी की ओर से कहा गया है कि इस फिल्म के रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है।
वहीं, अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर एक पॉडकास्ट में कंगना से जब यह सवाल किया गया कि आपकी फिल्म के ट्रेलर को लेकर जहां एक तरफ प्यार मिल रहा है, वहीं पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि विरोध क्यों हो रहा है। उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया है कि पंजाब में क्या हो रहा है। पंजाब में जो हो रहा है उसे लेकर पूरा देश चिंतित है। धर्म परिवर्तन, ड्रग्स माफिया, खालिस्तानी गैंग। देश जानना चाहता है कि पंजाब में हो क्या रहा है। हमने एक फिल्म बनाई है। फिल्म अच्छी है या बुरी इसके लिए सेंसर बोर्ड है। एक कलाकार के तौर पर मुझे पर अटैक कर यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहते हैं।
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.