Advertisment

देश में कई विपदाएं आईं, लेकिन कभी नहीं रुकी जनगणना : मनोज झा

देश में कई विपदाएं आईं, लेकिन कभी नहीं रुकी जनगणना : मनोज झा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनगणना वाले बयान पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “देश का हर एक नागरिक जातिगत जनगणना की मांग कर रहा है और वे जानना चाहते हैं कि कौन शख्स किस जगह बैठा हुआ है।” उल्‍लेखनीय है क‍ि गृह मंत्री अम‍ित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा था क‍ि उच‍ित समय पर जनगणना कराई जाएगी।

मनोज झा ने अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा, “कौन सा उचित समय? क्या देश के गृह मंत्री को ये भाषा बोलनी चाहिए ? देश में बड़ी से बड़ी विपदाएं आईं, लेकिन कभी भी जनगणना रोकी नहीं गई। 2021 में इसे होना था, लेक‍िन आज तक नहीं हुई। झा ने कहा क‍ि आखि‍र जनगणना क्‍यों नहीं कराई जा रही।”

उन्होंने कहा, “अब तो आप इनकार भी नहीं कर सकते हैं। जातिगत जनगणना देश के हर नागरिक की मांग है। आपके जनगणना के कॉलम में जाति का मुद्दा भी उजागर होगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी लगातार बोल रहे हैं और देश के अन्य व‍िपक्षी दलों के नेता भी इस मांग को उठा रहे हैं। इस सरकार को एक बात नोट कर लेनी चाहिए, जब कोई आइडिया परिपक्‍व हो जाता है, तो वह अपना हक हासिल कर ही लेता है और जातिगत जनगणना वही मसला है, इस सरकार को ये कराना ही होगा।”

मनोज झा ने यूपीएस का जिक्र करते हुए कहा क‍ि अभी तो इसे पढ़ना बाकी है। उन्‍होंने कहा क‍ि कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की डिमांड थी। हमें देखना है क‍ि ओपीएस से यूपीएस कितना अलग है या कितना समान है। इसलिए कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब अभी ढूंढना है।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment