नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का स्वागत किया। उन्होंने इस स्कीम के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, इस स्कीम से 25 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा। यह स्कीम न केवल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी लाभकारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, 25 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का परिवार मेरा अपने परिवार हैं और उनके मान-सम्मान और आर्थिक दृष्टि से भी उनको सम्मान मिले, इसकी चिंता मुझे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय अन्य राज्य सरकारों को भी प्रेरित करेगा। यदि अन्य राज्य भी इसी दिशा में कदम उठाएं, तो देश में समृद्धि और खुशहाली का नया युग आएगा।
वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस नालायकों की जमात है, मां-बेटे, बाप-बेटे की जमात है। उनका काम दोनों हाथों से देश को लूटना है, कांग्रेस का पंजा ही खूनी पंजा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस की बात करना देश के लोगों को चिढ़ाना और उनका अपमान करना है।
मालूम हो कि, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दी है। इस योजना से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा था, देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। केंद्र सरकार के एनपीएस ग्राहकों को यूपीएस पर स्विच करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
इसके अलावा, सिरसा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलडोजर एक्शन पर उठाए गए सवाल पर कहा, खड़गे साहब को क्या हो गया है? अगर बेटियों से बलात्कार करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, घर गिराए जा रहे हैं तो उन्हें दिक्कत क्यों है? मैं खड़गे साहब और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप बलात्कारियों के घरों को क्यों बचाना चाहते हैं? कांग्रेस की क्या मजबूरी है कि वह दलितों की बच्चियों को उठाने और बलात्कार करने वालों के घरों को बचाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों का घर ही नहीं, उन्हें भी बर्बाद कर दिया जाएगा।
--आईएएनएस
पीएसके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.