Advertisment

हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को किया खारिज तो तिलमिलाए अखिलेश के नेता, कहा- ये लोग राजनीति कर रहे हैं

हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को किया खारिज तो तिलमिलाए अखिलेश के नेता, कहा- ये लोग राजनीति कर रहे हैं

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

लखनऊ, 24 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी अपनी परिधि को विस्तारित करने की दिशा में अब हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। सपा ने कांग्रेस से पांच सीटों की भी मांग की है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ सीटों का बंटवार करने के मूड में नहीं है।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मोहन यादव ने आईएएनएस से विस्तारपूर्वक बातचीत की। उन्होंने कहा, “यह सारी बातें सपा-कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, लेकिन अगर मैं पूर्व के चुनाव की बात करूं, तो आप सभी लोगों ने देखा था कि किस तरह से इसी तरह के बयान मध्य प्रदेश से आए थे। वहीं, स्थानीय नेताओं द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस ने आत्मसात भी कर लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए मैं सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि वो किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले थोड़ा चिंतन-मंथन करें। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।”

सपा नेता ने आगे कहा, “बात अगर हरियाणा के राजनीतिक समीकरण की करें, तो वहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां समाजवादी पार्टी के लोग बड़ी संख्या में हैं। उनके पास समाजवादी पार्टी का कोई आधार नहीं है, इसलिए वे बीजेपी के खेमे में शामिल हो जाते हैं, लेकिन अब हमने इस समीकरण को बदलने का फैसला किया है। उधर, इंडी गठबंधन बनने के बाद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन के बाद लोगों के मन में यह विश्वास जगा है कि किसी भी चुनाव में बीजेपी को पराजित किया जा सकता है। अब बीजेपी को पराजित करना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है, लेकिन पहले ऐसा लगता था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को यह तय करना होगा कि वो किस तरीके से लाभ लेना चाहते हैं। राजनीति में अति आत्मविश्वास हमेशा से ही सभी राजनीतिक दलों को क्षति पहुंचाती आई है। ऐसे में मुझे लगता है कि कांग्रेस को इससे बचना चाहिए। मैं फिर से इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी इंडी अलायंस को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती है। बीजेपी को हराते हुए दिखाना चाहती है।”

हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से पांच सीटों की मांग की है, लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अभी तक सपा की ओर से किसी भी प्रकार की सीटों की मांग नहीं की गई है। इस पर जब सपा प्रवक्ता से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो भी नेता ऐसा कह रहे हैं, वो लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं, जिसे मैं किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता हूं।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment